सोमवार, 5 अक्टूबर 2009

आखिर कितने वैब - मैसेंजर इंस्टाल करें ?

आजकल इंटरनेट प्रयोग करने वाले तकरीबन सभी प्रयोक्ता किसी न किसी मैसेंजर का प्रयोग अवश्य करते हैं, जैसे याहू मैसेंजर, रैडिफबोल, एम.एस.एन. मैसेंजर, जी-टॉक आदि । लेकिन ये आवश्यक नहीं कि हमारे सभी कोंटेक्ट लिस्ट किसी एक ही तरह की मेल आई डी वाले हो, कोई ज़ीमेल पर हैं तो कोई अन्य आई डी पर । लेकिन हम सभी तरह के मैसेंजर तो इंस्टाल करके तो नहीं रख सकते ।
यहां कुछ लिंक देने की कोशिश कर रहा हूं , जिससे हमे किसी भी मैसेंजर को अपने कम्प्यूटर पर रखने की आवश्यकता नहीं हैं ।

1. जीमेल के जी-टॉक के लिये :- ऑनलाईन जी-टॉक मैसेंजर के लिये यहां चटका लगायें ।


2. याहू के याहू मैसेंजर के लिये :- ऑनलाईन याहू मैसेंजर के लिये यहां चटका लगायें ।


3. माइक्रोसॉफ्ट के एम.एस.एन. मैसेंजर के लिये :- ऑनलाईन मैसेंजर के लिये यहां चटका लगायें ।


इन ऑनलाईन मैसेंजर के प्रयोग से हमें तीन मैसेंजर के इंस्टालेशन से छुटकारा तो मिल जायेगा लेकिन अब हमें अलग-अलग तीन बार तो लॉगिन करना पडेगा ।

लेकिन इस समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता हैं , इसके लिये इस लिंक का प्रयोग़ किया सकता हैं ।